राष्ट्रीय

रेलवे ट्रैक पार कर रही थी स्कूल बस, इसी दौरान आ गई ट्रेन, जोरदार टक्कर, दो बच्चों की मौत, कई घायल

एक स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
School Bus Accident (Photo: ANI)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कडलूर जिले के सम्मेानकुप्पम में बड़ा हादसा हुआ है। एक स्कूल बस (School Bus) रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही ट्रेन (train) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि घटना के वक्त बस में पांच बच्चे सवार थे। ट्रेन ने बस को इतनी जोरदार मारी की बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बस सुबह 7.45 मिनट पर पांच बच्चों को लेकर रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।

घटना पर कुड्डालोर के एसपी जयकुमार ने कहा कि दो छात्रों की मौत हो गई, दो छात्र और बस चालक घायल हो गए। रेलवे पुलिस, रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Updated on:
08 Jul 2025 11:11 am
Published on:
08 Jul 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर