राष्ट्रीय

Udhampur Encounter: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 40-50 कट्टर विदेशी आतंकियों के सक्रिय

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप पर्यटन स्थल के पास अकर के जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

2 min read
Aug 14, 2024

Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप पर्यटन स्थल के पास अकर के जंगलों में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह आतंकवाद विरोधी अभियान मंगलवार शाम को शुरू हुआ था, जब सुरक्षाबलों को इस क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने वन क्षेत्र में छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। वैसे उधमपुर में बीते तीन दिन से गोलीबारी चलने की खबरे आ रही है।

इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा

इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है, और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों का उद्देश्य इस क्षेत्र में छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ना या उन्हें मार गिराना है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है, और सुरक्षाबल सतर्कता के साथ अभियान चला रहे हैं। आतंकवादी जम्मू डिवीजन के पहाड़ी जिलों में सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों पर घात लगाकर हमले कर रहे हैं।

21 जुलाई तक 28 लोगों की हत्या

इस साल 21 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा किए गए 11 हिट-एंड-रन हमलों में सेना, सुरक्षाबलों और नागरिकों समेत 28 लोगों की हत्या हो चुकी है। इन हमलों के जवाब में सुरक्षाबलों ने 28 आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए हैं।

40-50 कट्टर विदेशी आतंकियों के सक्रिय होने की सूचना

जम्मू डिवीजन के पर्वतीय क्षेत्रों में 40-50 कट्टर विदेशी आतंकियों के सक्रिय होने की सूचना के बाद, सेना ने इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुंछ, राजौरी, डोडा, उधमपुर, कठुआ, और रियासी जैसे पर्वतीय जिलों में 4,000 से अधिक पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया गया है। इन जवानों का उद्देश्य इन कठिन क्षेत्रों में आतंकवादियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना और उन्हें समाप्त करना है।

Updated on:
14 Aug 2024 11:48 am
Published on:
14 Aug 2024 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर