राष्ट्रीय

चुनाव परिणाम 2024 से पहले बिहार में हिंसा, जेडीयू नेता की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 से पहले बिहार में हिंसा की घटना सामने आई है। प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सोमवार को अपराधियों ने जदयू के एक नेता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा […]

2 min read

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 से पहले बिहार में हिंसा की घटना सामने आई है। प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सोमवार को अपराधियों ने जदयू के एक नेता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा गया है। एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला परवलपुर थाना के माऊआ गांव का है। मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में की गई है।

जदयू नेता की धारदार हथियार से हत्या

बताया जाता है कि अनिल कुमार सुबह अपने खेत की तरफ गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए चार-पांच लोगों ने उस पर हमला कर हत्या कर दी। जेडीयू नेता के शव को देखकर आशंका जा रही है कि पहले उनकी जमकर पिटाई की गई। फिर धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

चुनाव में बने थे पोलिंग एजेंट

घटना की सूचना के बाद नालंदा के सांसद और मौजूदा एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार तथा मृतक के परिजनों ने बताया कि मतदान के दौरान अनिल कुमार पोलिंग एजेंट बने थे। विरोधी पार्टियों के नेताओं से उनकी तू-तू मैं-मैं हुई थी। उसी दौरान विरोधियों ने उनको धमकी दी थी।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Published on:
03 Jun 2024 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर