Pension Yojana: RJD नेता ने तेजस्वी यादव कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna) और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) में रकम की बढ़ोतरी की जाएगी।
Pension Yojana: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। पार्टियां अभी से अपना एजेंडा बनाने लगे हुए हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है। RJD नेता ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna) और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) में रकम की बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की जर्नी पर हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर 𝟔𝟎 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पेंशन 𝟒𝟎𝟎 से बढ़ाकर हर महीने 𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपये की जाएगी। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग, विधवा माताएं एवं बुजुर्गों की पेंशन 𝟒𝟎𝟎 से बढ़ाकर हर महीने 𝟏𝟓𝟎𝟎 रुपये कर दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है। तेजस्वी ने इस दौरान एक बार फिर से कहा कि सीएम नीतीश कुमार का वर्चस्व खत्म हो चुका है। उनसे अब बिहार नहीं चल रहा है, वो थके हुए हैं।