राष्ट्रीय

कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों मांगी माफी? जानें वजह

Himanta Biswa Sarma Apology: सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि देश भर से और बाहर के लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि संसद में किस तरह के लोग चुनकर आए हैं। यह हमारे लिए शर्म की बात है।

2 min read
Apr 04, 2025

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर निशाना साधा है। सीएम हिमंत सरमा ने कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर शर्मिंदगी हो रही है कि उनके राज्य के एक सांसद ने संसद में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली।

‘असम को नुकसान हुआ है’

सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि देश भर से और बाहर के लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि संसद में किस तरह के लोग चुनकर आए हैं। यह हमारे लिए शर्म की बात है। ऐसी बातें कहने से असम को नुकसान हुआ है। मैं संसद में दिए गए उनके बयान के लिए लोगों से माफी मांगता हूं कि असम के एक सांसद ने सदन में इस तरह की बेतुकी बातें कीं।

असम की जनता सबक सिखाएगी

सीएम ने आगे कहा कि असम में मुसलमानों ने कभी सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं मांगी। वहां मस्जिद और ईदगाह हैं। वे वहां नमाज पढ़ते हैं। कभी कोई मुद्दा नहीं रहा। हम सोच भी नहीं सकते थे कि एक असमिया संसद में ऐसा कुछ कह सकता है। हम शर्मिंदा हैं और मैं देश की जनता से माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि समय आने पर असम की जनता हमें सबक जरूर सिखाएगी।

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा था?

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने से कथित तौर पर रोकने के लिए सरकार की आलोचना की थी। इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर बीजेपी की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाया था।

प्रदेश में दो चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

बता दें कि असम में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। पंचायत चुनाव के लिए दो और सात मई को मतदान किया जाएगा। पंचायत चुनावों को लेकर सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि यह सभी चुनावों में अच्छा होगा। लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है।

Published on:
04 Apr 2025 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर