समाचार

आईसीटी लैब निर्माण वास्ते 25 प्रतिशत राशि का तो प्रबंध, शेष पैसों की करनी पड़ रही प्रतीक्षा

25:75 योजना के तहत भिजवाए गए प्रस्तावों पर सरकार नहीं दे रही ध्यान, 78 राजकीय विद्यालयों में आईसीटी लैब निर्माण का मामला

2 min read
Arrangement of 25 percent amount for construction of ICT lab, remaining money has to be waited for

हनुमानगढ़. जिले के 78 राजकीय विद्यालयों में आईसीटी लैब निर्माण वास्ते 25 प्रतिशत राशि का प्रबंध होने के बावजूद महीनों से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ नहीं मिल सका है। क्योंकि शेष 75 प्रतिशत राशि देने के संबंध में अब तक राज्य सरकार कोई फैसला नहीं कर सकी है।
समसा की ओर से आईसीटी लैब निर्माण को लेकर 25:75 सहभागिता योजना के तहत मुख्यालय को प्रस्ताव भिजवाए गए थे। लैब की स्थापना के लिए 25 फीसदी राशि का इंतजाम होने के बाद ही उक्त प्रस्ताव भिजवाए जाते हैं। इस प्रक्रिया को कई माह गुजर चुके हैं। इसके बावजूद कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।

74 एमपी, 4 भामाशाह

जानकारी के अनुसार जिले के 74 राजकीय विद्यालयों में आईसीटी लैब निर्माण के लिए 25 प्रतिशत राशि चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंजूर की। यह लैब उनके संसदीय क्षेत्र में शामिल भादरा व नोहर विस क्षेत्र स्थित विद्यालयों में स्थापित होनी है। इसके अलावा चार विद्यालयों में लैब निर्माण के लिए भामाशाहों ने 25 प्रतिशत राशि दी है। इस संबंध में शेष 75 प्रतिशत राशि के लिए सभी 78 स्कूलों के प्रस्ताव बनाकर समसा की ओर से मुख्यालय को भेजे जा चुके हैं, महीनों से मंजूरी की प्रतीक्षा है।

29 में फर्म के अनुदेशक

जिले के सरकारी विद्यालयों में वर्तमान में कुल 247 आईसीटी लैब क्रियाशील है। इनमें से 29 विद्यालयों की लैब में अनुबंधित फर्म के कम्प्यूटर अनुदेशक कार्यरत हैं। जबकि शेष विद्यालयों में सरकारी कम्प्यूटर अनुदेशक ही काम कर रहे हैं।

शैक्षणिक भ्रमण

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित राजकीय कन्या कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गंगमूल डेयरी प्लांट का भ्रमण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधाकुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने दूध संग्रहण, पैकैजिंग, वितरण आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। प्रबंध निदेशक उग्रसेन सहारण ने छात्राओं को पशुपालकों व आमजन के हित के परिप्रेक्ष्य में प्लांट की उपयोगिता बताई। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डेयरी प्रबंधन ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा कुमारी, सहायक आचार्य डॉ. गजेन्द्र वर्मा, कालीचरण आदि को स्मृति चिह्न भेंट किए।

Published on:
28 Dec 2024 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर