ग्वालियर. ग्वालियर के टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने शुक्रवार को अपना पहला युगल आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर खिताब जीत लिया है।
भुवनेश्वर के नील रंग के हार्ड कोर्ट पर 6 से 11 मई तक आयोजित इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वर्ल्ड टेनिस टूर 'जूनियर 30' टूर्नामेंट का युगल फाइनल मुकाबला उम्मीद के मुताबिक रहा। इस आसान मुकाबले में जीत के रथ पर सवार अधिराज व उनके पार्टनर ओजस महलावत ने पूर्व की भारतीय जोड़ी रोहिथ हरि बालाजी गोविनाथ व थिरुमुरुगन विश्वनाथन को 6-3, 6-2 से पराजित किया। अधिराज की जोड़ी को फाइनल जीतने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगा। इस जोड़ी को अब वर्ल्ड रैंकिंग में 15-15 प्वाइंट मिलेंगे जिससे इनकी रैंकिंग में उछाल आएगा। 16 वर्षीय अधिराज का ये वर्ल्ड टेनिस टूर में दूसरा टाइटल है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में नेपाल के पोखरा में पहला आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट खेला था और अपने अंतरराष्ट्रीय टेनिस करियर का पहला रजत पदक जीता था। संयोगवश इस टूर्नामेंट में भी ओजस उनके पार्टनर थे।
युगल वर्ग में आसान जीत से किया था आगाज
अधिराज की जोड़ी ने अंडर-18 वल्र्ड टेनिस टूर 'जूनियर 30 भुवनेश्वर' के क्वार्टर फाइनल में पार्थ डियोरूखाकर व अरनाव यादव की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराकर विजयी अभियान शुरू किया था। इसके बाद इस जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवीर छावड़ा व प्रकाश शरन की जोड़ी को 6-4, 4-6, 12-10 और संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और देश की लोकप्रिय आदित्य मोर-प्रनील शर्मा की जोड़ी को 7-6, 6-7, 10-5 से हराया और फाइनल का सफर तय किया।