समाचार

मेट्रो का वन नेशन- वन कार्ड जल्द ही….नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड की प्रक्रिया शुरू, अक्टूबर तक कार्ड मिलना शुरू होंगे

सबहेड- मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड ने अपने वन नेशन-वन कार्ड के तहत नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एजेंसी चयन अंतिम चरण में है। अक्टूबर से ये कार्ड आम यात्रियों के लिए तैयार होंगे। दिसंबर तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करना है। ऐसे में ये कार्ड बेहद […]

less than 1 minute read
Jun 15, 2024

सबहेड- मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड ने अपने वन नेशन-वन कार्ड के तहत नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एजेंसी चयन अंतिम चरण में है। अक्टूबर से ये कार्ड आम यात्रियों के लिए तैयार होंगे। दिसंबर तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू करना है। ऐसे में ये कार्ड बेहद उपयोगी होगा। गौरतलब है कि मेट्रो रेल कारपोरेशन ने अपने टिकट सिस्टम के लिए तुर्की की कंपनी को काम दिया है। अब मोबिलिटी कार्ड का काम अलग दिया जा रहा है। टिकटिंग सिस्टम का काम 186 करोड़ रुपए में दिया गया है।

ऐसे होगा कार्ड उपयोगी

  • एनसीएमसी कार्ड मेट्रो सिस्टम के अंदर किराया चुकाने के साथ ही डेबिट कार्ड के तौर पर उपयोग किया जाएगा। इससे बसों, पार्किंग, शॉपिंग, टोल टैक्स और दूसरी सेवाओं के लिए भी भुगतान में भी कर सकेंगे।ऑनलाइन रिटेलर्स की तरह हर लेनदेन पर मनी-बैक इंसेंटिव भी मिलेगा। इस कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान और नकद निकासी भी संभव है। सभी निजी और सरकारी बैंक इस कार्ड को जारी कर सकेंगे। यह एक संपर्क रहित एटीएम कार्ड की तरह ही काम करेगा। यह वर्चूअल कार्ड होगा, जिसे अपने पास रखने की झंझट नहीं रहेगी।

कोट्स
हम नेशनल फ्रीक्वेंट मोबिलिटी कार्ड पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसे यात्रियों के लिए तय किया जाएगा। कमर्शियल रन से पहले ही इसे यात्रियों तक पहुंचाएंगे।

  • सीबी चक्रवर्ती, एमडी मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन
Updated on:
15 Jun 2024 11:08 am
Published on:
15 Jun 2024 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर