समाचार

Bihar News: बिहार क्राइम न्यूज

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में छापामारी कर आपत्तिजनक सामग्री एवं शराब बरामद की गयी है।

2 min read
Dec 11, 2024
Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: रेस्टोरेंट में छापामारी कर आपत्तिजनक सामग्री तथा शराब बरामद

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में छापामारी कर आपत्तिजनक सामग्री एवं शराब बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि दिल्ली से आयी एक रेस्क्यू टीम ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) बसंती टूडू के साथ मिलकर डुमरसन बाजार स्थित लखनपुर गोलम्बर के समीप नित्या फैमली एवं औगौरा रेस्टोरेंट में यह छापेमारी की। अवैध गतिविधि की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। छापामारी में मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम दिल्ली के विरेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह, सारण ट्रैफिक डीएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद थी। सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर शराब की बोतल, आपत्तिजनक सामाग्री पाई गई है। टीम ने जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट परिसर में लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क और रेस्टोरेंट का रजिस्टर कब्जे में लिया है। जांच पड़ताल के बाद रेस्टोरेंट को सील करने का आदेश जारी किया जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।

Bihar News: सारण में हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले की डेरनी थाना की पुलिस ने शादी समारोह में अवैध हथियार लहरा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महेशिया में हाईस्कूल के पास शादी में एक व्यक्ति देशी कट्टा के साथ डांस कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महेशिया हाईस्कूल के पास पहुंचकर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति राकीब अंसारी जिले के गरखा थाना क्षेत्र के इटावा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Bihar News: सारण में भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले की तरैया थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आकूचक गांव में छापामारी कर मोटरसाइकिल से अवैध 600 लीटर स्प्रिट ले जा रहे चंचलिया गांव निवासी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया तथा स्प्रिट जब्त की।उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने अन्य आठ अभियुक्त का नाम और पता बताया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आठों अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। मुन्ना कुमार के विरूद्ध धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Bihar News: सारण : कुंआ में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में कुआं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया मिर्जापुर गांव निवासी लालमोहन राम मंगलवार की देर शाम को बाजार से घर वापस लौटने के दौरान कुआं में गिर गया।परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जा रहा थी। इसी दौरान गांव के समीप स्थित एक कुआं में उसका शव देखकर परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Published on:
11 Dec 2024 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर