मां पंख देती है तो पिता उड़ान देता है। कभी भी अपने माता-पिता को दुख न दें। अगर आपके होते हुए भी माता-पिता दुखी हो रहें तो आपका जीवन नर्क के समान है।
मकरोनिया के बटालियन क्षेत्र में शिवलिंग निर्माण का आयोजन
सागर. विश्व एवं राष्ट्र कल्याण मकरोनिया के बटालियन क्षेत्र में शिवलिंग निर्माण का आयोजन हो रहा है। रविवार को कथावाचक गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज ने कहा कि मां देवी होती है तो पिता भगवान होता है। मां जन्म देती है तो पिता नाम देता है। मां दूध देती है तो पिता भोजन देता है। मां पंख देती है तो पिता उड़ान देता है। कभी भी अपने माता-पिता को दुख न दें। अगर आपके होते हुए भी माता-पिता दुखी हो रहें तो आपका जीवन नर्क के समान है। आयोजक सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने बताया कि विदिशा, कुरवाई, शमशाबाद, दमोह, उज्जैन एवं गुजरात से भक्त पधारे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बहन कलावती यादव, विधायक शैलेंद्र जैन, अनुश्री जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, विधायक हरीसिंह सप्रे आदि मौजूद रहे। शिवलिंग विसर्जन की व्यवस्था राजा रिछारिया ने बनाई। अभिषेक सामग्री की व्यवस्था को अभिषेक गौर, गोल्डी ठाकुर, आशीष शर्मा एवं नंदू वाल्मीकि ने बनाई।