डाबड़ी के राजकीय विद्यालय में ओपन बोर्ड की परीक्षा देते डमी परीक्षार्थियों को दबोचा, भिरानी थाने में मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में, अन्य की संलिप्तता की पड़ताल
हनुमानगढ़. भादरा तहसील के भिरानी थाना पुलिस ने गांव डाबड़ी के राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की बारहवीं कक्षा की परीक्षा देते महिला शिक्षक सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। इनमें प्राचार्य की शह पर शिक्षक व छात्र अध्यापक परीक्षा दे रहे थे। इस संबंध में भिरानी थाने में मामला दर्ज किया गया। भिरानी एसएचओ एवं सीबीईओ भादरा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए परीक्षा में फर्जीवाड़े का यह मामला गुरुवार शाम को पकड़ा। ज्ञात रहे कि इससे पहले नोहर पुलिस ने दो मई को डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते निजी स्कूल संचालक सहित नौ जनों को गिरफ्तार किया था।
भिरानी थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव डाबड़ी के राउमावि में ओपन बोर्ड की कक्षा बारहवीं की होम साइंस की परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की सूचना मिली। इस पर सीबीईओ जैनेन्द्र खन्ना के साथ पुलिस टीम विद्यालय पहुंची। प्राचार्य जयवीर सिंह को साथ लेकर स्टाफ रूम की जांच की तो वहां एक युवक व महिला परीक्षा की कॉपी में कार्य करते मिले। उनसे प्रवेश पत्र व अन्य जानकारी मांगी तो पता चला कि विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका पिंकी रानी पत्नी प्रदीप धानक निवासी रामपुर मोहल्ला, हिसार तथा इंटर्नशिप कर रहा छात्र अध्यापक राजेश पुत्र काशीराम नायक निवासी रतनपुरा डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे थे। भिरानी पुलिस व शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उत्तर पुस्तिकाएं जब्त कर विद्यालय प्राचार्य जयवीर सिंह पुत्र रामसिंह जाट निवासी गांव आसन हाल प्राचार्य राउमावि डाबड़ी, अध्यापिका पिंकी रानी तथा छात्र अध्यापक राजेश के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन की रोकथाम अधिनियम 1992 के तहत मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान विद्यालय के कमरा संख्या 10 में चल रही परीक्षा में परीक्षार्थियों व उनके प्रवेश पत्रों की भी जांच की। वहां कोई गड़बड़ी नहीं मिली। कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।
परीक्षा दे रही महिला पिंकी रानी पत्नी प्रदीप धानक निवासी रामपुर मोहल्ला, हिसार ने बताया कि वह इसी विद्यालय में अध्यापक है। मूल परीक्षार्थी साहिल व रमनदीप कौर के स्थान पर वह परीक्षा दे रही थी। मूल परीक्षार्थी कुलदीप पुत्र शिवदयाल सैनी के स्थान पर राजेश पुत्र काशीराम नायक निवासी रतनपुरा परीक्षा दे रहा था। वह इसी विद्यालय में दो साल से इंटर्नशिप कर रहा है। उसे हरीश सैनी निवासी हिसार ने परीक्षा देने के लिए कहते हुए फोन पर एक हजार रुपए भेजे थे।
भिरानी थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परीक्षा में अन्य की संलिप्तता, मूल परीक्षार्थियों की जांच आदि के आधार आगामी कार्रवाई की जाएगी। सीबीईओ जैनेन्द्र खन्ना ने बताया कि शिक्षा विभाग इस मामले की अलग से जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा।