समाचार

विश्वविद्यालय में हुआ नाटक का मंचन

डॉ. हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद में असगर वजाहत लिखित नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक विभाजन की विभीषिका पर आधारित है।

less than 1 minute read
Oct 08, 2024
विश्वविद्यालय में हुआ नाटक का मंचन

हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद में असगर वजाहत लिखित नाटक का मंचन

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि के सांस्कृतिक परिषद में असगर वजाहत लिखित नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक विभाजन की विभीषिका पर आधारित है। इसका निर्देशन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र आनंद अग्रवाल ने किया। संगीत यश गोपाल श्रीवास्तव, प्रकाश संयोजन संजय कोरी, संजू आठिया का रहा। नाटक में आयुषी, अनुज, प्रिया, सिया, विश्वजीत, अमन, अर्पित, शुभम, दीपेन्द्र, देव, आकाश, प्रियांश, अश्विनी, यश्विनी, सागर, राहुल, तरुण, सिद्धांत, साक्षी, कृष्णा, रितिका, देवेंद्र आदि ने अभिनय किया।

Also Read
View All

अगली खबर