समाचार

हार्वर्ड का झुकने से इनकार, ट्रंप प्रशासन ने रोके 2.2 बिलियन डॉलर के अनुदान

अमरीकाः कैम्पस एक्टिविज्म पर संघीय सरकार सख्त बोस्टन. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमरीकी विश्वविद्यालयों के कामकाज में संघीय सरकार की दखलअंदाजी तय करने वाली ट्रंप प्रशासन की मांगों के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने संवैधानिक अधिकारों और स्वायत्तता से कोई समझौता नहीं करेगी। इसका नतीजा […]

2 min read
Apr 17, 2025
Trump and harvard University

अमरीकाः कैम्पस एक्टिविज्म पर संघीय सरकार सख्त

बोस्टन. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमरीकी विश्वविद्यालयों के कामकाज में संघीय सरकार की दखलअंदाजी तय करने वाली ट्रंप प्रशासन की मांगों के आगे झुकने से इनकार कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने संवैधानिक अधिकारों और स्वायत्तता से कोई समझौता नहीं करेगी। इसका नतीजा यह हुआ है कि ट्रंप प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए हार्वर्ड को दिए जा रहे 2.2 अरब डॉलर से अधिक के अनुदान और 6 करोड़ डॉलर से अधिक के अनुबंधों को फ्रीज कर दिया है। ट्रंप प्रशासन की शीर्ष यूनिवर्सिटी व कॉलेजों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दरअसल 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले और गाजा में जवाबी कार्रवाई के बाद से हो रहे फिलिस्तीन समर्थक छात्रों के प्रदर्शनों की प्रतिक्रिया है। ट्रंप प्रशासन हर हाल में यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक्टिविज्म को रोकना चाहता है।

हार्वर्ड अध्यक्ष एलन गार्बर ने सोमवार को हार्वर्ड कम्युनिटी को लिखे अपने पत्र में कहा कि सरकार की ये मांगें 'पहले संशोधन' के तहत प्रदत्त विश्वविद्यालय के अधिकारों का हनन करती हैं और टाइटल-6 के तहत संघीय सरकार के प्राधिकार की वैधानिक सीमाएं पार करती हैं। टाइटल-6 सुनिश्चित करता है कि छात्रों के साथ उनकी जाति, रंग या राष्ट्रीय मूल के आधार पर कोई भेदभाव न हो। ट्रंप प्रशासन की मांगों में प्रशासनिक सुधारों के नाम पर विविधता, समानता और समावेशन कार्यक्रमों को समाप्त करना, प्रवेश और भर्ती की नीतियां बदलना और कुछ छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों की विचारधारा के कारण उनकी 'शक्तियों' पर अंकुश लगाना शामिल है। पेन्सिलवेनिया, ब्राउन, प्रिंसटन और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के बाद ट्रंप प्रशासन की ओर से अपनी मांगों का पत्र शुक्रवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरी बार भेजा गया था।

अधिकार नहीं है अमरीकी वीजाः मार्को रुबियो

डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की विदेशी छात्रों पर की जा रही कार्रवाई के बीच, अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्पष्ट किया है कि अमरीका का वीजा एक 'विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं'। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों, खासकर कॉलेज परिसरों पर राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के बीच रुबियो ने यह बात अपने एक लेख में कही है। ट्रंप प्रशासन ने फरवरी में 'यहूदी विरोधी भावना को जड़ से खत्म करने' के लिए मल्टी-एजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया था और घोषणा की थी कि टास्क फोर्स हार्वर्ड और कोलंबिया सहित 10 कॉलेज परिसरों का दौरा करेगी, जहां यहूदी विरोधी प्रदर्शन या अन्य घटनाएं हुई हैं।

Published on:
17 Apr 2025 11:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर