समाचार

जयपुर से दिल्ली के बीच एक्सप्रेस-वे से सफर करना है तो 680 रुपए से ज्यादा टोल देना होगा

आपका कार से दिल्ली आना-जाना लगा रहता है और जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के खुल जाने के बाद जयपुुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय वाला तो हो जाएगा, लेकिन इसका जेब पर थोड़ा भार भी बढ़ेगा। ऐसे में जेब को ढीली करने के लिए भी तैयार रहें।

2 min read
Jun 07, 2025
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने के बाद टोल की सही दरें सामने आएंगी

जयपुर.

आपका कार से दिल्ली आना-जाना लगा रहता है और जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे के खुल जाने के बाद जयपुुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय वाला तो हो जाएगा, लेकिन इसका जेब पर थोड़ा भार भी बढ़ेगा। ऐसे में जेब को ढीली करने के लिए भी तैयार रहें।

एनएचएआइ ने जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर कार चालकों के लिए टोल दरें तय कर दी है। इस 67 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे पर सफर करने पर कार चालकों को 150 रुपए देने होंगे। बांदीकुई के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से सोहना तक सफर करने पर 167 किलोमीटर के सफर के लिए कार चालकों को करीब 400 से 410 रुपए खर्च करने होंगे। जयपुर से सोहना तक एक्सप्रेस-वे पर चलने के लिए कार चालकों को कुल 550 से 560 रुपए खर्च करने होंगे। सोहना से गुरुग्राम के लिए अलग नियंत्रित छह लेन हाईवे है। इस बीस किलोमीटर के हाईवे पर चलने के लिए कार चालकों को 130 रुपए खर्च करने होंगे। गुरुग्राम से दिल्ली के बीच निजी कारों के लिए किसी तरह का टोल नहीं लगता। ऐसे में जयपुर से सोहना और सोहना से गुरुग्राम तक का सफर करने के लिए कुल 680 से लेकर 690 रुपए टोल के रूप में खर्च करने होंगे। यह एक तरफा यात्रा का टोल का खर्चा होगा। हालांकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाने के बाद टोल की सही दरें सामने आएंगी।

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे: मानवरहित टोल बूथ होंगे

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए मानव रहित टोल बूथ बनाए गए हैं। टोल बूथ पर ऊपर की तरफ स्कैनर लगाए गए हैं। यह फास्ट टैग को स्कैन करेंगे और इसके बाद कार आगे बढ़ जाएगी। बैरियर उठाने या वापस लगाने के लिए यहां कोई कर्मचारी नहीं होगा। टोल प्लाजा पर सिर्फ एक कैश लेन पर व्यक्ति बैठा होगा, जो कैश लेकर बैरियर खोलेगा।

Published on:
07 Jun 2025 06:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर