समाचार

MPPSC Mains 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट, 19 सितंबर से नहीं अब इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

MPPSC Mains 2024: MPPSC ने जारी किया Mains Exam 2024 का नया शेड्यूल, अभ्यर्थी खुश, मिल गया तैयारी करने का मौका

2 min read
Jul 23, 2024

MPPSC Mains 2024: मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने शेड्यूल में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए सोमवार को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 की तिथि में परिवर्तन किया है। दरअसल आयोग ने पहले MPPSC Mains Exam 2024 के लिए 9 सितंबर 2024 तिथि घोषित की थी। लेकिन अब अभयर्थियों की परेशानी को देखते हुए, आयोग ने 19 सितंबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को कैंसिल कर इसकी नई तिथि घोषित कर दी है। इस परिवर्तन से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

सालभर के शेड्यूल में किया बदलाव

आयोग ने सालभर की परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था, जिसके मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024, 9 सितंबर से शुरू होनी थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा-2024, 23 जून को हुई थी, जिसका रिजल्ट 20 जून को जारी हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 दिन से भी कम का समय मिल रहा था।

अभ्यर्थी आयोग से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, ताकि सिलेबस पूरा कर सकें। इस बार सिलेबस में भी 35 से 40 फीसदी का बदलाव किया गया है। इसे देखते हुए आयोग ने परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाते हुए नया शेड्यूल जारी किया है।

6 अगस्त से 5 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

प्रीलीम्स में पास हुए अभ्यर्थी 6 अगस्त से 5 सितंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं 9 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव किए जा सकेंगे।

जानें MPPSC Mains Exam 2024 का नया शेड्यूल

नए शेड्यूल के मुताबिक, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 (MPPSC Mains Exam 2024) अब 21 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी।

यहां देखें टाइम टेबल

सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।

सामान्य हिंदी एवं व्याकरण की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन का पेपर 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

Updated on:
23 Jul 2024 03:06 pm
Published on:
23 Jul 2024 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर