हरियाळो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सूरतगढ़ ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम पंचायत भगवानगढ़ के पांच डीबीएन के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित किया गया।
हरियाळो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सूरतगढ़ ब्लॉक स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम पंचायत भगवानगढ़ के पांच डीबीएन के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें एडीएम कन्हैयालाल सोनागरा, जिला प्रमुख कविता रेंगर,भाजपा नेता संदीप कासनियां, हनुमान मील,जिला परिषद सदस्य कमला अटवाल, सरपंच सतवीर कौर,उपसरपंच शैलेन्द्र, पंचायत समिति के विकास अधिकारी दीपचंद्र शर्मा, सीबीईओ नरेश रिणवां आदि ने कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पित किए।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति अपने मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए तथा इसकी सार संभाल का जिम्भा भी उठाए। इस अवसर पर विद्यार्थियों व ग्रामीणों को नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न किस्मों के करीब 1040पौधेरोपित किए गए। इस अवसर पर जिओ टेक करने पर कुलवंत सिंह व गुरमुख सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच शैलेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र, वरिष्ठ सहायक प्रकाश कौर,ग्राम विकास अधिकारी यशवंत सिंह, सहायक विकास अधिकारी तेजाराम, रामेश्वर मगलाव, कनिष्ठ सहायक रमेश, कृषि अधिकारी भीमसेन सहित विद्यालय के विद्यार्थी, मनरेगा कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे। पौधारोपण कार्य में सभी ने सहयोग दिया। वही,पंचायत समिति के विकास अधिकारी दीपचंद शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में बुधवार को करीब २६हजार पौधेरोपित किए गए तथा करीब पांच हजार जिओ टेक कार्य हो चुका है। यह कार्य देर शाम तक चलेगा। वही, रामसरा जाखड़ान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें अतिथि के रूप में समाजसेवक विनोद जाखड़,सुभाष ढाका, एसएमसी अध्यक्ष सतपाल चौहान, एसडीएमसी सदस्य सूर्य प्रकाश मेघवंशी, पंच हरमंदिर सिंह, पूर्णराम मेघवाल,मांगीलाल,श्यामसुंदर,भानीराम,कृषि पर्यवेक्षक संजय कांटिया, विकास कुमार, ग्राम विकास अधिकारी रामधन लिम्बा,प्रधानाचार्य झम्मन लाल शर्मा, उपप्रधानाचार्य राजेंद्र छींपा व विद्यालय स्टाफ के साथ.साथ अभिभावक व नरेगा कार्मिक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य झम्मन लाल लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से विद्यालय में 100 व शिक्षा विभाग की ओर से 250 पौधे विद्यालय के खेल मैदान में लगाए गए। इस कार्य में प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक महावीर, शारीरिक शिक्षक राजकुमार,इको क्लब प्रभारी राजेंद्र व्याख्याता, श्याम लाल,भामाशाह भानीराम, विद्यार्थियों, मनरेगा कर्मियों व ग्रामीणों ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़े…
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में उत्साह के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम कार्यालय में एडीएम व कार्यवाहक एसडीएम कन्हैयालाल सोनगरा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रजनीश सहारण, निजी सहायक सुनील मांझू, सहायक प्रोग्रामर राजेश कुमार, भवानी सिंह,महेंद्र स्वामी,पवन शर्मा,मंगलाराम, विनोद कुमार, परमजीत सिंह ने विभिन्न किस्मों के पौधेरोपित किए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कृषि उपज मंडी समिति व व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में समिति परिसर, मण्डी प्रांगण, मण्डी यार्ड में पौधेरोपित किए गए। इस अवसर पर मण्डी सचिव सुरेन्द्र खोथ,अतिरिक्त सचिव विकास सहारण,सुपरवाइजर धनपत, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी आदि मौजूद रहे। स्वं.गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। एनएसएस व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी लक्ष्मी देवी नंदा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक पेड मां के नाम थीम पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न किस्मों के पौधेरोपित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। श्रीसीमेंट कम्पनी में उदयपुर गोदारान के सरपंच दिलावर खां व विकास ग्राम विकास अधिकारी पूर्णचंद की मौजूदगी में एचआर हेड मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में कम्पनी अधिकारियों व श्रमिकों ने पौधेरोपित किए।इसके साथ ही पास के गांव उदयपुर गोदारान व बिरधवाल स्कूल में पौधे लगाने के लिये भेंट किए। इस अवसर पर अधिकारी अनिल मिश्रा, यशवंत सिंह, पवन चौहान,पवन ओझा आदि मौजूद रहे।बीकानेर रोड पर स्थित आबकारी कार्यालय भूमि पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर आबकारी पीओ विजेंदर बांगडवा, सिपाही श्रवण कुमार ,सिपाही भवानी सिंह, सिपाही संजय शर्मा, ममता शर्मा, होमगार्ड सुनील,अनिल सिहाग, पृथ्वी सीला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
वन विभाग की ओर से लव कुश वाटिका में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अमलताश, कुमार पीपल, गुलमोर, जामुन, सहतूत, अशोक टिकोना आदि किस्मों के छायादार तीन हजार पौधे लगाये गये। इस मोके पर भाजपा नेता संदीप कासनिया, रेंजर वेदप्रकाश, पवन बिश्नोई, वनरक्षक सविता बिश्नोई, पुष्पा, सुरेन्द्र , राजाराम, दलवीर,कोच सलीम अली, संदीप बिश्नोई, अभिषेक, शहीद भगतसिहं एकेडमी के छात्र मौजूद रहे।