टाउन व सदर पुलिस ने पोस्त व अफीम तस्करी में दो जनों को दबोचा, ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस ने छह दिन में 28 प्रकरण दर्ज कर 30 जनों को किया गिरफ्तार, आम्र्स एक्ट में 42 काबू
हनुमानगढ़. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की नशा तस्करी, अवैध हथियारों आदि के धंधे से जुड़े बदमाशों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। इसके तहत टाउन व सदर थाना पुलिस ने रविवार को पोस्त व अफीम तस्करी में दो जनों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पिछले छह दिनों में नशा तस्करी, आम्र्स एक्ट, गैम्बलिंग एक्ट आदि में 28 प्रकरण दर्ज कर 30 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियान के तहत जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने रविवार तक कुल 253.63 ग्राम चिट्टा, 58 किलो 363 ग्राम डोडा पोस्त, 90228 नशीली टेबलेट तथा 276.67 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है। अवैध आम्र्स के तहत 45 प्रकरण दर्ज कर 42 जनों को गिरफ्तार कर 16 देशी पिस्तौल व बंदूक, 15 कारतूस एवं 27 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने गश्त के दौरान नरेश कुमार पुत्र दर्शनराम कपीला निवासी सेक्टर 12, वार्ड 13 जंक्शन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो 253 ग्राम पोस्त बरामद किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच टाउन थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कच्छावा को सौंपी गई।
सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने एचएस सोनू कुमार पुत्र रजीराम मेघवाल निवासी वार्ड 10 चक रमाणा (सदासिंहवाला) पीलीबंगा को अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 65 ग्राम अफीम बरामद की गई। सदर पुलिस ने गश्त के दौरान बंटी पुत्र पृथ्वीराम नायक निवासी चक चार केएनडी (बी) पीएस रावला के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली 138 टेबलेट बरामद की। सदर थाने के सउनि कुलदीप मीणा ने सतपालसिंह उर्फ बबलू पुत्र दयाल सिंह निवासी करणीसर को दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया।