श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे है। इनमें 54 ऐसे मदरसे है जिन्हें राज्य शासन से अनुदान प्राप्त हो रहा है।
श्योपुर. मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए श्योपुर जिले के 56 मदरसों की मान्यता समाप्त कर दी है। ये मदरस असंचालित पाए गए थे। पिछले साल बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा जांच कराई गई, जिसमें 80 में से 56 मदरसे बंद पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर की रिपोर्ट कलेक्टर श्योपुर के माध्यम से मदरसा बोर्ड को भेजी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बोर्ड ने इन 56 मदरसों की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की है। अब जिले में शेष 24 मदरसे विभागीय रिकॉर्ड में संचालित हैं, लेकिन इन पर भी जांच की तलवार लटक रही है।
मदरसों के नियम विरुद्ध संचालन और फर्जीवाड़े की लगातार आ रही शिकायतों के बाद मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने जांच कराई थी। जिसमें जिले में 56 मदरसे असंचालित पाए गए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे है। इनमें 54 ऐसे मदरसे है जिन्हें राज्य शासन से अनुदान प्राप्त हो रहा है।
जिले में 56 मदरसों की मान्यता समाप्ति के बाद अब 24 मदरसे शेष बचे हैं। लेकिन ये शेष मदरसे भी अब जांच के दायरे में हैं। बताया गया है कि जिले में संचालित कई मदरसों में छात्र-छात्राओं के नाम पर फर्जी नाम दर्ज होने और फर्जी छात्रों के नाम पर मध्याह्न भोजन व शासन से अनुदान प्राप्त करने की शिकायतें आई थी। जिसको लेकर विभागीयस्तर पर जांच भी चल रही है।
श्योपुर जिले के 56 मदरसों की मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये मदरसे असंचालित पाए गए थे। जिनकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गई थी। अब श्योपुर में 24 मदरसे हैं और जरुरत पड़ी तो इनकी भी जांच कराएंगे।
नितिन सक्सैना, सचिव, मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल
श्योपुर में संचालित 80 मदरसों की जांच के लिए जिलास्तरीय दल गठित किया गया था। दल को 56 मदरसे असंचालित मिले थे। जिसके बाद मदरसा बोर्ड को अनुशंसा भेजी गई थी कि इन मदरसों की मान्यता समाप्त की जाए। रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने मान्यता निरस्त की है।
लोकेश कुमार जांगिड़, कलेक्टर, श्योपुर