दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों की हो गिरफ्तारी, वैश्य समाज ने सौंपा ज्ञापन
दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों की हो गिरफ्तारी, वैश्य समाज ने सौंपा ज्ञापन
अपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण और युवा इकाई के जिला अध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा कि हनुमानगढ़ में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो इससे व्यापारिक माहौल भी प्रभावित होगा और जनता में भय का माहौल बना रहेगा। संगठन ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शहर में पुलिस गश्त और निगरानी को बढ़ाया जाए।
व्यापारी समाज में रोष, जल्द कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से व्यापारी समुदाय में रोष है। कई व्यापारियों ने इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई और प्रशासन से दोषियों को जल्द पकडक़र सख्त सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं गया, तो व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस घटना में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी समुदाय सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। संगठन ने यह भी मांग की कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर नवीन मिढ्ढा, सुशील जैन, पूर्व पार्षद तरुण विजय, मुकेश भार्गव, बलराज सिंह दानेवालिया, भूपेंद्र कुमार, शेर सिंह, आशीष विजय, कुलभूषण जिंदल, मोहित बलाडिय़ा, व्यापारी नेता संतराम जिंदल, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, रमन गर्ग, राजेंद्र ग्रोवर, दर्शन सोनी, संदीप ग्रोवर, हरदीप सिंह रोडिकपूरा आदि मौजूद रहे।