newsupdate

CG Vyapam: 8 मई को पीईटी परीक्षा, ओरिजनल आईडी के बगैर नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्रों में एंट्री

CG Vyapam: व्यापमं ने केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि, पहली पाली की पीईटी परीक्षा जो कि सुबह ९ से दोपहर १२.१५ तक होगी, उसमें लेट आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी।

2 min read
May 07, 2025
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती! 3 अगस्त को परीक्षा(photo-patrika)

CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) गुरुवार को इंजीनियरिंग में दाखिलों के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट पीईटी की परीक्षा लेगा। यह परीक्षा सुबह की पाली में होगी। इसके बाद दोपहर की पाली में प्री-फार्मेसी टेस्ट पीपीएचटी की परीक्षा होगी। इन दोनों ही परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को व्यापमं ने जिलेभर के परीक्षा केंद्रों की ब्रीफिंग मीटिंग ली। पीईटी के लिए जहां 9 केंद्र बनाए गए हैं, वहीं पीपीएचटी परीक्षा के लिए सात केंद्र होंगे।

इस ब्रीफिंग मीटिंग में व्यापमं ने केंद्रों को निर्देश दिए हैं कि, पहली पाली की पीईटी परीक्षा जो कि सुबह ९ से दोपहर १२.१५ तक होगी, उसमें लेट आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी। यानी सुबह 9बजे तक किसी भी हाल ही में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर पहुंचना होगा। व्यापमं द्वारा स्पष्ट कह दिया गया है कि, दोनों ही परीक्षाओ के लिए केंद्र में एंट्री और परीक्षा हाल के भीतर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ ओरिजनल भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ओरिजनल आईडी कार्ड भी साथ लाना होगा। फोटो कॉपी या डुप्लीकेट आईडी के साथ अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के आईडी डीजी लॉकर्स में होंगे, उनको पहले इसका सत्यापन केंद्राध्यक्ष से कराना है, उनकी अनुमति के बाद ही परीक्षा कक्ष में एंट्री मिल सकेगी।

दुर्ग के केंद्राें में कितने अभ्यर्थी

इस साल दुर्ग जिले के सभी केंद्रों को मिलाकर पीईटी में 3380 अभ्यर्थी शामिल होंगे वहीं पीपीएचटी के लिए 2900 अभ्यर्थियों का पंजीयन केंद्रों को दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में यह आंकड़ा काफी कम है। हर साल जहां पीईटी, पीपीएचटी के लिए 16 से अधिक केंद्र बनाए जाते थे, वहीं इस बार यह सिलसिला 9 केंद्रों में ही सिमट गया है। एक तरफ विद्यार्थियों का इंजीनियरिंग के प्रति क्रेज कम हुआ है, वहीं दुर्ग संभाग के अलग-अलग जिलाें में भी इस साल से व्यापमं ने अपने परीक्षा केंद्रों की शुरुआत की है।

कब होगी काउंसलिंग

व्यापमं द्वारा पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षाएं कराने के बाद रिजल्ट की घोषणा जून तक होने की संभावना है। इसके बाद जून आखिर तक या फिर जुलाई में तकनीकी शिक्षा संचालनालय की ओर से काउंसलिंग का आगाज होगा। इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है।

आर्किटेक्चर और डेयरी के छात्र भी

पीईटी की परीक्षा 8 मई को ली जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग के साथ आर्किटेक्चर और डेयरी टेक्नोलॉजी विषय चुनने वाले परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर की पाली में व्यापमं फार्मेसी में प्रवेश के लिए पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा लेगा। पीईटी की परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक होगी।

ऐसा है शेड्यूल ऑनलाइन आवेदन शुरू कराए - 20 मार्च ऑनलाइन आवेदन भरे गए - 17 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार समय -18 से 20 अप्रैल परीक्षा तिथि - 8 मई परीक्षा का समय पीईटी - 9 से 12.15 दोपहर परीक्षा का समय पीपीएचटी - 2 से 5.15 शाम

Published on:
07 May 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर