ओपिनियन

आपकी बात…आग लगने की घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है ?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश है चुनींदा प्रतिक्रियाएं…

2 min read
Jun 14, 2024

फायर सेफ्टी प्रबंधन मजबूत हो
घर, आफिस,या सार्वजनिक स्थल सभी जगह फायर सेफ्टी प्रवंधन मजवूत वनाये जाने कि आवश्यकता है। फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण सभी को अनिवार्य रुप से दिया जाना चाहिए।
— अमित दीवान, भोपाल
……………………………………………..

​इमारतों के आगे—पीछे ​अतिक्रमण न हो
विभिन्न भवनों व इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम ​अनिवार्य होना चाहिए। पुरानी इमारतों में बाहर निकलने की जगह तक नहीं मिलती। अधिक जगह लेने के कारण मकानों के आगे—पीछे अतिक्रमण आम हो गए हैं। सरकारी मशीनरी इसकी सुधि लेने वाली नहीं है। विकास की तीव्र प्रक्रिया और मानव के लालच ने कॉमन जगह को संकरा बना दिया है। इन पर कठोर कार्रवाही होनी चाहिए।

नरेंद्र विश्नोई, सांचौर, जालोर
……………………………………………………

जरूरी सावधानियां बरतें
आग लगने से रोकने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी हैं। घरों में बिजली के जर्जर तारों को तुरंत बदल देना चाहिए। जब किसान फसल काटकर ढेरी लगाते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें की आसपास कोई बिजली के तार ना हों। इसके साथ ही खेतों तथा घरों के आसपास पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। प्रशासन को भी विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक करना चाहिए।
— कमलेश कुमार कुमावत, चौमूं (जयपुर)
……………………………………………..

आग को ऑक्सीजन न मिलने पाए
आग को रोकने की एक मुख्य रणनीति गर्मी में ऑक्सीजन या ईंधन में से एक या अधिक को हटाना है। गैस का सिलैण्डर हमेशा सीधा रखना चाहिए। घरेलू अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें और उसकी प्रयोग विधि की सही जानकारी का होना भी जरूरी है।
— राजन गेदर, सूरतगढ़,गंगानगर
………………………………………………………..

अग्निशामक यंत्र को सदा दुरस्त रखें
देश के विभिन्न शहरों में होते अग्निकांड बेहद गंभीर चिंता का विषय है। अग्निकांड के ज्यादातर हादसे शॉर्ट सर्किट और भवनों की खुली संरचना का अभाव में होते हैं। अग्निशामक यंत्र को सदा दुरस्त रखा जाए। ज्वलनशील पदार्थो को भवन से सदा दूर रखा जाए।
— सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ एमसीबी छत्तीसगढ़
…………………………………………….

संयम की सर्वाधिक आवश्यकता
आग लगने पर लोगों मे घबराहट फ़ैल जाती है। जबकि उस दशा मे संयम की अधिक आवश्यकता होती है। मकान, दुकान, अस्पताल, फैक्टरी या किसी वाहन मे आग लगने पर मदद के लिये, तुरंत फायर ब्रिगेड वालों को बुलाना चाहिए। वहां मौजूद लोगों को अपने स्तर पर आग बुझाने के लिये पानी, रेत, कंबल आदि का प्रयोग करना चाहिये। बिजली की सप्लाई को बंद कर आग के साथ, करंट से होने वाली अनहोनियों को रोका जा सकता है।'

  • नरेश कानूनगो, देवास, एमपी.…………………………………………….

मिट्टी या रेत और पानी का उपयोग करना चाहिए
आग लगने की घटनाओं के मुख्य कारणों में ज्वलनशील पदार्थ और लाईट का फॉल्ट होता है। इन घटनाओं को रोकने ले लिए सबसे जरूरी है कि माचिस की जलती हुई तीली, अधजली बीड़ी या सिगरेट कभी भी चलते हुए कहीं भी न डाली जाए। गैस सिलेंडर के पाइप और बर्नर आदि हमेशा चैक करते रहें। घर या बाहर कहीं भी एकदम से कम या ज्यादा वोल्टेज से फाल्ट होने पर तुरंत मेन स्विच से सारे जगह की लाइट बंद कर देनी चाहिए। मिट्टी या रेत और पानी फेंककर आग से होने वाले हादसों को रोका जा सकता है।
— निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर

Published on:
14 Jun 2024 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर