Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी और कोच हिमानी मोर से शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नीरज चोपड़ा की पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं, आइये आपको भी बताते हैं?
Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को सरप्राइज्ड कर दिया है। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने हाल ही में पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की है। उन्होंने खुद रविवार 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैंस को इसकी जानकारी दी है। नीरज ने शादी की दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, "हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें।"
बता दें कि नीरज चोपड़ा की शादी का समारोह निजी था, जिसमें कुछ करीबी और परिवार के सदस्य शामिल हुए। नीरज ने समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनकी मां के साथ एक तस्वीर भी शामिल है, जो उनके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत को चिह्नित करती है। उनके अचानक शादी के बंधन में बंधने से फैंस हैरान हैं। अब फैंस उनकी दुल्हनिया के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक होंगे। आइये आपको बताते हैं कि उनकी पत्नी हिमानी मोर कौन हैं?
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर पहले पेशेवर रूप से टेनिस खेलती थीं और उन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी, हैमंड, लुइसियाना से पढ़ाई की है। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया है, जिससे खेल के प्रति उनका जुनून दिखा। वर्तमान में वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।
बता दें कि हिमानी मौर हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं। उन्होंने सोनीपत के उसी लिटिल एंजेल्स स्कूल में पढ़ाई की, जहां भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने पढ़ाई की थी। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने चोपड़ा ने ही हिमानी मोर के बारे में बताया। पानीपत के पास खंडरा गांव के रहने वाले भीम ने बताया कि नीरज की शादी दो दिन पहले ही हुई है, जिसमें चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था।