Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे स्टार भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा, दुल्हन संग शेयर की तस्वीर

Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता नीरज की शादी की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मुहर लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

Neeraj Chopra with wife Himani

Neeraj Chopra Marriage: स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता नीरज की शादी की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मुहर लगा दी। नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है।

नीरज चोपड़ा की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा मंडप में बैठे हैं। तस्वीर के साथ नीरज ने एक कैप्‍शन भी लिखा है। इसमें उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के नाम का खुलासा किया है। नीरज चोपड़ा की पत्‍नी का नाम हिमानी है।

यह भी पढ़ें- Team India Squad: अजीत अगरकर का पर्दाफाश! करुण नायर को टीम में न शामिल करने पर बोल गए इतना बड़ा झूठ

नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर कैप्‍शन में लिखा, ''जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीत था स्वर्ण पदक

टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ने 23 साल की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बनने का गौरव हासिल किया था।

पेरिस ओलंपिक 2024 में जीता था रजत पदक

वहीं, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 89.45 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता था। पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।