पटना

Bihar Politics: BJP की बैठक छोड़कर क्यों बाहर निकले अश्विनी चौबे? पत्रकारों के सवाल पर पढ़िए क्या कहा…

Bihar Politics अश्विनी चौबे को सीट नहीं मिलने की बात सामने आने के बाद से बीजेपी की गुटबाजी की खबरें भी सामने आने लगी है। अश्विनी चौबे ने सीट नहीं मिलने से जुड़े सवाल को तो खारिज कर दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा हॉल खाली पड़ा है, कह कर एक साथ कई संकेत दिए हैं।

2 min read
Jul 02, 2025
अश्विनी चौबे फोटो Ashwini Choubey FB


Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में खटपट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंच पर जगह नहीं मिलने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे मंच से घूमकर बैठक से बाहर निकल गए। हालांकि अश्विनी कुमार चौबे इससे इंकार किया है।

क्या है मामला

लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज होकर लौट रहे अश्विनी कुमार चौबे को पार्टी के सीनियर नेताओं की ओरे से बहुत प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मानें और बाहर निकल गए। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित थे।

मंच पर जगह नहीं मिलने पर लौट गए

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों, विधायको और जिला कमेटी के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। इसमें हिस्सा लेने के लिए अश्विनी चौबे भी पहुंचे हुए थे। मंच पर जगह नहीं मिलने पर वापस बाहर आने पर अश्विनी चौबे ने इस बात को सिरे से नकार दिया। यह पूछने पर कि सीट नहीं मिली? इसपर उनका कहना था कि पूरी जगह है, पूरा हाल हमारे लिए हैं। हमारा सनातन महाकुंभ का कार्यक्रम है। मैं उसमें जा रहा हूं। उसके बाद से मैं फिर आऊंगा।

सुशील मोदी की श्रद्धांजलि सभा में पार्टी पर लगाया था गंभीर आरोप

बीजेपी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे सुशील मोदी की श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने सुशील मोदी की मौत के लिए बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अटलबिहारी वाजपेयी जिस सुशील मोदी को बिहार का मुख्यमंत्री बना चाहते थे उन्हें उनकी पार्टी ने ही प्रताड़ित कर मार डाला। अश्वनी चौबे के इस बयान के बाद पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी सामने आयी थी। एक बार फिर मंच पर सीट नहीं मिलने से नाराज होकर वापस जाने का मामला सामने आया है। इससे साफ है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Published on:
02 Jul 2025 05:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर