पटना

Bihar Dairy Scheme: बिहार में डेयरी खोलना हुआ आसान, एक भैंस पर सरकार देगी 90,000 तक सब्सिडी

Bihar Dairy Scheme बिहार सरकार देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना और समग्र भैंस पालन योजना के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए 75 फीसदी तक का अनुदान दे रही है। बेरोजगार युवक या किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए 26 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Jul 12, 2025
बिहार सरकार डेयरी प्रोजेक्ट लगाने के लिए दे रही है अनुदान। फोटो AI

Bihar Dairy Scheme: बिहार सरकार बेरोजगार युवक-युवतियों और किसानों को डेयरी की स्थापना करने के लिए एक बड़ी राशि सब्सिडी के रूप में दे रही है। गाय और भैंस पालन से संबंधित कई योजनाओं पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इन योजनाओं में देशी गौपालन योजना, समग्र भैंस पालन योजना और समग्र गव्य विकास योजना शामिल है। सरकार की ओर से इन योजनाओं पर लागत का 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

PM Kisan 20th Installment: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन खाते में आयेगा दो हजार रूपया

कैसे मिलेगा लाभ

इन सभी योजना का लाभ उठाने के लिए 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बिहार सरकार की इन योजनाओं से राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।

समग्र भैंस पालन योजना

"समग्र भैंस पालन योजना 2025-26" योजना के तहत 1 या 2 उन्नत नस्ल की दूध देने वाली भैंस खरीदने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 75% और अन्य समूहों के लिए 50% तक की अनुदान देने की घोषणा की गई है। एक भैंस के लिए 1,21,000 रुपये और 2 भैंस के लिए 2,42,000 रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिसपर पर अनुदान राशि उपलब्ध होगी। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए क्रमशः 90,750 रुपये और 1,81,500 रुपये, जबकि अन्य वर्गों के लिए 60,500 रुपये और 1,21,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना

देशी गौपालन योजना और समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत दो, चार उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों /बाछी- हीफर की डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है। दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपए, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति को 75% और अन्य को 50% अनुदान मिलेगा।

समग्र गव्य विकास योजना

समग्र गव्य विकास योजना के अंतर्गत दो, चार, पंद्रह और बीस उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/बाछी- हीफर की डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है। दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपए, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति को 75% और अन्य को 50% अनुदान मिलेगा। वहीं पंद्रह और बीस मवेशियों की इकाइयों पर सभी वर्गों को 40% अनुदान मिल रहा है। जिसमें पंद्रह मवेशियों/बाछी -हीफर के लिए 15.34 लाख रुपए और बीस मवेशियों/बाछी -हीफर के लिए 20.22 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है।


अब तक आ चुके है 6321 आवेदन

देशी गौपालन प्रोत्साहन योजना के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए अब तक 02 दुधारू मवेशी श्रेणी में 1128 आवेदन आ चुके हैं। वहीं 04 दुधारू मवेशी के श्रेणी में 871 आवेदन आए हैं। इस तरह से इस योजना के तहत कुल 1999 आवेदन आ चुके हैं।समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए अब तक 2 दुधारू मवेशी श्रेणी में 2201 आवेदन आ चुके हैं। वहीं 4 दुधारू मवेशी श्रेणी में 911, 15 दुधारू मवेशी श्रेणी में 161, 20 दुधारू मवेशी श्रेणी में 116 आवेदन आ चुके हैं। इस तरह से अब तक इस योजना के तहत कुल 3389 आवेदन आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Pension Scheme: बिहार में पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजी गई बढ़ी राशि, मुफ्त इलाज का भी मिलेगा अब लाभ

Updated on:
12 Jul 2025 12:23 pm
Published on:
12 Jul 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर