Bihar Teacher Transfer शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षक अब खुद ट्रांसफर की सारी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस नए फैसले से अब राज्य के सभी स्तरों के शिक्षक स्वयं अपने स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। शिक्षक अपनी पसंद के विद्यालय का चयन कर सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने यह फैसला शिक्षकों की असंतुष्टि और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए लिया।
शिक्षकों को म्यूचुअल ट्रांसफर किया जायेगा। जिसके तहत एक जैसे विषय और श्रेणी के अधिकतम दस शिक्षक समूह बनाकर आपसी सहमति से विद्यालयों का चयन कर सकते हैं। इससे सभी स्तर के सभी शिक्षकगण अपना स्थानान्तरण खुद करवा सकते हैं। सभी समूह के शिक्षक एक ही केटेगरी यथा नियमित से नियमित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक से विद्यालय अध्यापक एवं एक ही विषय यथा गणित से गणित, भौतिक शास्त्र से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र से रसायन शास्त्र इत्यादि के होंगे तथा अपना परस्पर पदस्थापन उनके वर्त्तमान में पदस्थापित विद्यालयों के बीच कर सकेंगे.
सरकार की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि नई व्यवस्था में “जो भी शिक्षक स्थानान्तरण चाहते हैं वे ई-शिक्षा कोष में लॉगिन कर एवं उनके जिले में स्थानान्तरण के इच्छुक शिक्षकों की सूची देख सकेंगे। फिर वे अपने विषय और केटेगरी के Transfer के इच्छुक पूरे पंचायत/प्रखंड/अनुमंडल/जिला की सूची भी देख सकेंगे।
इस प्रक्रिया में कोई शिक्षक दो या दो से अधिक अधिनस्थ दस वैसे शिक्षकों तक का चयन कर सकते हैं, जो पारस्परिक स्थानान्तरण के इच्छुक हैं.” इतना करने के बाद OTP के माध्यम से सम्बन्धित शिक्षकों के मोबाइल नंबर प्राप्त हो सकेगा, जिनसे संपर्क कर वे अपने इच्छित विद्यालय का चयन कर स्थानांतरण का आवेदन ई-शिक्षाकोष से कर सकेंगे।