19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BPSC Exam Calendar Released: बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी, पढ़िए कब होगी बीपीएससी 71वीं परीक्षा

BPSC Exam Schedule 2025 बीपीएससी की ओर से सितम्बर तक होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल में सबसे ज्यादा जुलाई और सबसे कम सितम्बर में परीक्षा होनी है। तीन माह में 1200 पदों के लिए परीक्षा होगी।

BPSC Office Photo – BPSC
BPSC Office Photo – BPSC

BPSC Exam Schedule 2025: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से मंगलवार को सितम्बर 2025 तक होने वाले परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीपीएससी की ओर से जारी शेड्यूल में सबसे ज्यादा जुलाई में परीक्षा होनी है। इसके बाद अगस्त और फिर सितम्बर में परीक्षा होगी। BPSC Exam के माध्यम से इस दफा कुल 1200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें 71वीं कंबाइंड परीक्षा (BPSC 71st Exam Date 2025) भी शामिल है। कुछ दिन पहले ही बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 71वीं कंबाइंड परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।

BPSC Exam Schedule 2025

क्रम संख्यापद कब होगी परीक्षा
1सहायक अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत)17, 18, 19 जुलाई
2विधि पदाधिकारी26-27 जुलाई
3सहायक पर्यावरण अभियंता
26-27 जुलाई
4जन सम्पर्क पदाधिकारी
26-27 जुलाई
5सिस्टम एनालिस्ट26-27 जुलाई
6कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक26-27 जुलाई
7जिला सांख्यािकी पदाधिकारी/ सहायक निर्देशक3 अगस्त
8मोटरयान निरीक्षक9-10 अगस्त
9खनिज विकास पदाधिकारी9-10 अगस्त
10उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.)17 अगस्त
11एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा10 सितम्बर (PT)
12सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO)13 सितम्बर (PT)

इन पदों पर होगी परीक्षा

17, 18 और 19 जुलाई को बीपीएससी की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक, यांत्रिक और विद्युत) पद के लिए परीक्षा होगी. 26 और 27 जुलाई को विधि पदाधिकारी, असिस्टेंट एनवॉयरमेंट इंजीनियर, जन संपर्क पदाधिकारी, सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर लैब असिस्टेंट पदों की परीक्षा ली जाएगी।
3 अगस्त को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पदों के लिए परीक्षा होगी।
मोटरयान निरीक्षक (MVI) और खनिज विकास पदाधिकारी पदों के लिए 9 और 10 अगस्त को परीक्षा होगी।
17 अगस्त को उप प्राचार्य एवं समकक्ष पद (ITI V.P.) की परीक्षा होगी.
10 सितंबर को 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ।
13 सितंबर को सहायक प्रशासन पदाधिकारी (ASO) की प्रारंभिक परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: ‘जमाई आयोग’ पर बिहार में मचा सियासी घमासान, नेताओं के परिवारों को पद बांटकर घिरी सरकार