पटना

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रस-वे, दिल्ली से पूर्णिया की दूरी इतने घंटे में होगी पूरी

Patna Purnia Expressway पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का अब दिघवारा तक विस्तार होगा। केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिलने के बाद पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जायेगा।

2 min read
Jul 01, 2025

Patna Purnia Expressway बिहार की छह सड़क परियोजनाओं को केन्द्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जायेगा। इससे पूर्णिया के लोगों को दिल्ली का सफर करने में करीब तीन घंटे की बचत होगी।

पूर्णिया से दिल्ली का सफर होगा आसान

पूर्णिया के लोग अब गोरखपुर होते हुए दिल्ली तक का सफर करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से इन परियोजनाओं को जल्द ही वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर जारी कर दिया जायेगा। केंद्र सरकार इस साल इन सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू कर देगी। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव की इस परियोजना पर सोमवार को बातचीत हुई।

छह एक्सप्रेस को मिलेगी सहमति

एनएचएआई और बिहार सरकार के प्रतिनिधयों के साथ हुई बैठक में केंद्र सरकार ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का दीघवारा तक विस्तार, मुजफ्फरपुर-बरौनी एक्सप्रेस वे, मुजफ्फरपुर- सोनबरसा एक्सप्रेस वे, खगड़िया-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, छपरा-गोपालगंज एक्सप्रेस वे, अररिया-परसरम एक्सप्रेस वे के निर्माण पर सहमति बनी। इसी माह इन छह लेन एक्सप्रेसवे की वित्तीय मंजूरी (पीपीपीएसी) भी केंद्र सरकार से मिल जाएगी। एनएचएआई अध्यक्ष ने बिहार के मुख्य सचिव को लेकर यह आश्वस्त किया है।

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से

मुख्य सचिव के साथ बैठक में यह भी सहमति बनी कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का विस्तार दिघवारा, सराय तक होगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का विस्तार दिघवारा, सराय तक होने से पूर्णिया से दिल्ली की दूरी कम हो जायेगी। इसके साथ ही पूर्णिया से पटना आने वाले लोग भी कम समय में पटना पहुंच जायेंगे। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का विस्तार दिघवारा, सराय तक के विस्तार करने के लिए गंडक नदी पर एक पुल बनाना पड़ेगा। राज्य सरकार के इस आग्रह को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसकी सहमति मिलने के बाद पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का सम्पर्क पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से हो जाएगा। इससे लोग पूर्णिया से गोरखपुर होते हुए दिल्ली का सफर पूरा कर पायेंगे।

Updated on:
01 Jul 2025 12:10 pm
Published on:
01 Jul 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर