प्रतापगढ़

लेबनान में हुए पेजर अटैक को राजा भैया की पत्नी ने बताया साजिश, X पर दी ये सलाह

Lebanon Pager Blast: लेबनान में पेजर ब्लास्ट में करीब 11 लोगों की मौत हो गई, जिस पर भानवी सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी चाइनीज प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 

2 min read

Lebanon Pager Blast: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने लेबनान में हुए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को एक साजिश का नाम दिया है। दरअसल, लेबनान में 17 सितंबर को हिजबुल्ला लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों पेजर फट गए। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 4000 से अधिक घायल हो गए। 

भानवी कुमारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “लेबनान में पहले पेजर धमाका और फिर वॉकी टॉकी में विस्फोट का एक सबक हमारे लिए भी है। हमारे देश को मेड इन चाइना प्रोडक्ट पर कतई भरोसा नहीं करना चाहिए। कभी भी हमारे देश के खिलाफ सुनियोजित साजिश विदेशी जमीन से रची जा सकती है। यह वाकई में बड़ी चेतावनी है। हमें बहुत सावधानी से विदेशी उपकरणों का आयात करना चाहिए। खासतौर पर चीन पर हमारी निर्भरता कम होना चाहिए। जबकि तथ्य यह है कि हमारा व्यापार लगातार चीन के साथ बढ़ रहा है।”

‘एआई को लेकर सजगता की जरूरत’

उन्होंने आगे लिखा, “हमारी खुफियागिरी न हो यह सुनिश्चित करने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की रणनीति को भी नई पारिस्थिति के मुताबिक देखने का वक्त है। वैसे भी अब जमीन और आसमान पर युद्ध के साथ तकनीकी आधारित युद्ध की संभावनाएं पूरे विश्व के सामने दस्तक दे रही हैं। एक तरफ एआई को लेकर सजगता की जरूरत है वहीं विदेशी उपकरणों खासतौर पर मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य आयात होने वाले इस तरह के सभी उपकरणों के सुरक्षा जांच की जरूरत है।”

Updated on:
23 Sept 2024 10:06 am
Published on:
23 Sept 2024 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर