CM Mahakumbh Meeting: महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी, DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल।
CM Kumbh Mela Security: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और हालिया भगदड़ की घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा इंतजामों में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली कि महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। बताया गया कि प्रशासन हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या और शाही स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए हैं।
प्रयागराज प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
महाकुंभ में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। श्रद्धालु इन नंबरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, प्रशासन ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिवार से बिछड़ जाता है या किसी को कोई समस्या होती है, तो वह तुरंत नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
जो जिस घाट के पास है, वह वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई इस उच्चस्तरीय बैठक में महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी बढ़ाई गई है, पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और मेडिकल सुविधाओं को मजबूत किया गया है।