Contempt notice to DM: इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने आलोक उपाध्याय की अवमानना याचिका पर जिलाधिकारी प्रयागराज के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Contempt notice to DM: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उनसे पूछा है कि क्यों न आदेश की अवहेलना के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने आलोक उपाध्याय की अवमानना याचिका पर अधिवक्ता कुंजेश कुमार दुबे को सुनने के बाद दिया है।
Contempt notice to DM: एडवोकेट कुंजेश दुबे ने कोर्ट को बताया कि फूलपुर तहसील के कोटवा गांव में स्थित प्लाट पर बिना अधिग्रहण व मुआवजा दिए कब्जा कर लिया गया है। हाईकोर्ट ने जिला स्तरीय कमेटी को याची को सुनवाई का मौका देकर 12 सप्ताह में आदेश करने का निर्देश दिया था, जिसका पालन नहीं किया गया तो अवमानना याचिका की गई है।