Public Holiday: उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिनों का अवकाश रहेगा जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सभी बंद रहेंगे।
Public Holiday: अप्रैल माह की शुरुआत होते ही विभिन्न त्योहारों और पर्वों का उल्लास दिखाई देने लगता है। महीने की शुरुआत चैत्र नवरात्रि जैसे पवित्र और धूमधाम से मनाए जाने वाले त्योहार से होगी जो धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इन खास अवसरों पर लोगों को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल अप्रैल में कई छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। आइए जानते हैं, इस महीने हमें कितनी और कौन-कौन सी छुट्टियां मिलने वाली हैं।
13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। कुछ स्थानों पर शनिवार को भी ऑफिस बंद रहते हैं। अगर आपके यहां भी ऐसा होता है, तो इस महीने आपको लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल सकती है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या फिर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से किया किनारा! इस मुद्दे पर नहीं दिखाई सहमति
बैसाखी इस साल 13 अप्रैल को हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाई जाएगी। यह खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी भारतीय राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है। बैसाखी का पर्व फसल की कटाई के समय मनाया जाता है और यह कृषि से जुड़ा एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो किसानों की मेहनत और सफलता का प्रतीक है।