Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान रात तीन बजे अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Stampede in Mahakumbh: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मौनी अमावस्या के दौरान लगभग 3:00 बजे संगम नोज पर श्रद्धालुओं के भीड़ ज्यादा होने के कारण अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना आ रही है। साथ ही कई श्रद्धालु घायल हो गए। मेला प्रसाशन द्वारा उन्हें आनन फानन में एंबुलेंस पर लाद कर मेला के केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। इसके आलावा कई अधिकारी अस्पताल भी पहुचे हैं। भगदड़ में कितने लोग घायल हुए हैं, इस पर कोई अधिकारी कुछ अभी बोलने को तैयार नहीं है।
उधर मेला प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को जल्दी स्नान करके घाटों से वापिस जाने की अपील कर रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना चुनौती होती जा रही है।