Vande Bharat Express: नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक महिला यात्री से कैटरिंग कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया। महिला ने आरोप लगाया कि कर्मचारी उसे बार-बार घूर रहा था, जिससे वह असहज हो गई।
Vande Bharat Express: नई दिल्ली से वाराणसी आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में बुधवार रात एक महिला यात्री से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया। महिला ने ट्रेन में तैनात एक कैटरिंग कर्मी पर बार-बार घूरने और असहज करने का आरोप लगाया। घटना के बाद कैंट स्टेशन पहुंचते ही दोनों पक्षों को आरपीएफ थाने लाया गया, जहां समझौते के बाद मामला खत्म हुआ।
जानकारी के अनुसार, महिला यात्री सी-10 कोच में सफर कर रही थीं। रास्ते में उन्होंने महसूस किया कि ट्रेन का एक कैटरिंग कर्मचारी उनके पहनावे को लेकर उन्हें बार-बार घूर रहा है, जिससे वह असहज हो गईं। महिला ने तुरंत इसकी शिकायत रेलवे कंट्रोल नंबर 139 पर दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर रेलवे प्रशासन और आरपीएफ हरकत में आए। ट्रेन के वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचते ही संबंधित कर्मचारी और महिला यात्री को आरपीएफ थाने बुलाया गया। वहां आरोपित कैटरिंग कर्मी ने अपने व्यवहार के लिए माफीनामा दिया, जिसके बाद महिला यात्री की सहमति से मामला समाप्त कर दिया गया।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या गलत व्यवहार की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।