रायगढ़

CG Weather Update: बारिश बंद होेते ही बढ़ने लगी उमस, लोग को सता रही गर्मी, सेहत पर असर

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में विगत दो दिनों से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने लगी है। शुक्रवार की सुबह से ही कभी बदल तो कभी हल्की धूप का दौर शुरू होने से दोपहर बाद से उमस बढ़ गया।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
बारिश बंद होेते ही बढ़ने लगी उसम, लोग को सता रही गर्मी(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत दो दिनों से वर्षा की गतिविधियों में कमी आने लगी है। शुक्रवार की सुबह से ही कभी बदल तो कभी हल्की धूप का दौर शुरू होने से दोपहर बाद से उमस बढ़ गया। अब अगले पांच दिनों तक जिले में हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें

CG Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज! गर्मी और उमस ने लोगों को किया बेहाल, दुर्ग में सबसे अधिक गर्म

CG Weather Update: मध्यम वर्षा की बन रही संभावना

जिले में विगत माहभर से रूक-रूक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश के होने से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आ गई थी। इससे गर्मी का अहसास नहीं हो रहा था। शुक्रवार सुबह से ही बारिश बंद होने के साथ आसमान में कभी बादल तो कभी हल्की धूप शुरू होते ही मौसम में उमस बढ़ गया। इससे लोग शाम को उमस से बेहाल हुए।

मौसम विभाग के अनुसार मानूसन द्रोणिका समुद्र तल पर गंगानगर से लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी जा रही है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी तक बना हुआ है। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों फिलहाल कम होने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक रायगढ़ जिले के कुछ भाग में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इससे मौसम में उमस बढ़ सकता है।

Published on:
02 Aug 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर