रायगढ़

Illegal liquor seized: पुलिस ने पकड़ी 94.08 लाख की अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

Illegal liquor seized: नेशनल हाईवे पर पुलिस चेकिंग देखकर कंटेनर वाहन का ड्राइवर वाहन लेकर भागा और हडबड़ी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ाई।

2 min read
Feb 16, 2025

Illegal liquor seized: खरसिया पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढ़ा चौक के पास वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान कंटेनर वाहन से अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इसकी कीमत करीब 94 लाख 8 हजार रुपए है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Illegal liquor seized: बड़े पैमाने में शराब जब्त

इस संबंध में पुलिस के मुताबिक एनएच 49 पर चेकिंग के दौरान शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे पुलिस ने सक्ती की ओर से आ रहे कंटेनर (यूपी 78 डीएन 3531) को पुलिस स्टाफ ने रोकने का संकेत दिया, लेकिन वाहन चालक दिशा बदलकर तेजी से छाल की ओर भगाने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर पीछा किया।

इसके बाद कंटेनर चालक ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के आगे वाहन को सड़क किनारे उतारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोग मौके पर जुटे तो पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की जांच शुरू की। कंटेनर के पिछले दरवाजे खुले हुए थे। इसमें बड़े पैमाने पर शराब भरी हुई थी। वाहन में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

वाहन चालक समेत सभी आरोपी यूपी के

पूछताछ में संदेहियों ने अपना नाम मोहम्मद अजीम (28) निवासी फत्तेपुर खास, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) और सुमित चौधरी (30) निवासी जटपुरा, थाना मैनाडेर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कंटेनर में 833 कार्टून में 9,996 बोतलें और 1,764 बोतलें खुले पड़े कार्टूनों में कुल 11,760 बोतल अवैध अंग्रेजी व्हिस्की रायल गोल्क कप बरामद की गई।

Illegal liquor seized: इसकी मात्रा 8,820 बल्क लीटर और बाजार कीमत 94 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है। तस्करी में इस्तेमाल किए कंटेनर भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ खरसिया पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।

Published on:
16 Feb 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर