रायपुर

Raipur News: कृषि इनोवेशन हब में शामिल होने मिले 117 आवेदन, 25 लाख तक की मिलेगी फंडिंग

Raipur News: इनोवेशन हब में 22 राज्यों से 308 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें अभिनव योजना के तहत 72 आवेदन, उदभव योजना में 190 और 46 आवेदन स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के आए है।

less than 1 minute read
May 27, 2025
एग्री इनोवेशन हब में आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। (Photo Unspalash image)

Raipur News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के आईजीकेवी राबी (आरकेवीवाय रतार-एग्री बिजनेस इन्कुबेेटर) एग्री इनोवेशन हब में आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इनोवेशन हब में 22 राज्यों से 308 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें अभिनव योजना के तहत 72 आवेदन, उदभव योजना में 190 और 46 आवेदन स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के आए है।

इसमें सबसे ज्यादा 117 आवेदन छत्तीसगढ़ से मिले। इसके बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से आवेदन आए हैं। सेंटर के हेड व सीईओ डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि अभिनव, उद्भव और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत लगभग 35 आइडिया शामिल किए जाएंगे। यदि आइडिया और भी अच्छे आएंगे तो बैच की संख्या को बढ़ाई जाएगी। प्रोग्राम में शामिल होने वाले आइडिया को 25 लाख तक की फंडिंग दी जाती है। ऑनलाइन आवेदन सेंटर की वेबसाइट से कर सकते हैं।

आइडिया डेवलप से फंडिंग तक मदद

इन्क्यूबेशन सेंटर में शामिल होने वाले आंत्रप्रेन्योर्स के आइडिया को डेवलप करने के साथ ही मार्गदर्शन, एक्सपर्ट से बातचीत, बिजनेस डेवलपमेंट, को-वर्किंग स्पेस, फंडिंग की भी सुविधा दी जाती है। किसी आइडिया को डेवलप करने के लिए लैब की आवश्यकता हो तो उसकी भी सुविधा मिलती है।

Published on:
27 May 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर