रायपुर

Working Women Hostel : कामकाजी महिलाओं के लिए रायपुर में 3, नवा रायपुर में 1 और बिलासपुर में बनेंगे 2 छात्रावास

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 202 करोड़ किए स्वीकृत, सीएम विष्णु देव साय ने शहरों में कामकाजी महिलाओं के सुरक्षित व सस्ते आवास के लिए राशि मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार को दिया धन्यवाद

2 min read

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहरों रायपुर और बिलासपुर में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षित एवं सस्ते आवास की बड़ी जरूरत जल्द पूरी होगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता योजना (Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25) के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नवा रायपुर में छह कामकाजी महिला छात्रावासों (Working Women Hostel) के लिए 202 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से रायपुर नगर निगम द्वारा तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर तथा भैंसथान में 223 सीटर महिला छात्रावास बनाए जाएंगे। वहीं बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी द्वारा 224-224 सीटर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण नवा रायपुर में एक हजार सीटर छात्रावास बनाएगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने शहरों में कामकाजी महिलाओं के सुरक्षित एवं सस्ते आवास के लिए राशि मुहैया कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के प्रति आभार व्यक्त किया है। सीएम साय ने कहा कि यह स्वीकृति महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, छात्रावासों के निर्माण से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिलेगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सुशासन के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन ‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को हासिल करने छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्किंग वुमन हॉस्टल (Working Women Hostel) बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया था।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष पूंजीगत सहायता के तहत नवा रायपुर (Nava Raipur) में 1000 सीटर महिला छात्रावास के लिए 103 करोड़ 22 लाख रुपए, रायपुर (Raipur) के टाटीबंध और तेलीबांधा में 250-250 सीटर छात्रावास के लिए क्रमशः 15 करोड़ 10 लाख रुपए और 15 करोड़ पांच लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के ही भैंसथान में 223 सीटर छात्रावास के लिए 17 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, बिलासपुर (Bilaspur) के तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर छात्रावास (Working Women Hostel) के लिए क्रमशः 26 करोड़ 15 लाख रुपए और 25 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर