31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि देने 3300 करोड़ मंजूर

सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला, जरूरत पड़ने पर अब नाफेड और मध्यप्रदेश से भी बीज की खरीदी करेगी छत्तीसगढ़ सरकार

Google source verification

Cabinet Decisions : छत्तीसगढ़ की सरकार अब किसानों के लिए बीज की आवश्यकता होने पर नाफेड और मध्यप्रदेश सहित अन्य पंजीकृत एजेंसियों से भी बीज की खरीदी करेगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में 22 फरवरी को रायपुर में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में लिया गया। इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदे गए धान (Dhan) की शेष राशि का भुगतान करने के लिए राज्य विपणन संघ को अतिरिक्त 3300 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया गया। बता दें कि अंतर की राशि (Difference Amount) देने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी थी। इसके बाद से ही किसानों (Farmers) को धान खरीदी के अंतर की राशि का भुगतान होना शुरू हो गया है। बैठक के बाद कैबिनेट के निर्णय के बारे में डिप्टी सीएम अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने बताया कि किसानों को उन्नत किस्मों बीजों की उपलब्धता कराने के लिए भी फैसला लिया गया है।