रायपुर

5th-8th Board Exam: अब निजी स्कूलों की सहमति से होगी 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा, आदेश जारी

5th-8th Board Exam: जो निजी स्कूल 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, उन स्कूलों में अब केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।

2 min read
Mar 07, 2025

5th-8th Board Exam: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद निजी विद्यालयों को 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा से छूट प्रदान कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के अनुसार, जो निजी स्कूल 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, उन स्कूलों में अब केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।

जो अशासकीय (निजी) विद्यालय 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा में शामिल होना चाहतेे हैं, उन स्कूलों में परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा कार्यालयों को सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा में सम्मिलित होने वाले निजी विद्यालयों से सहमति व असहमति पूछने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

5th-8th Board Exam: संकुल समन्वयकों को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिला शिक्षा अधिकारियों ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निजी स्कूलों से 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा में सम्मलित होने का सहमति और असहमति लेने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके बाद सभी बीईओ ने संकुल समन्वयकों को निजी विद्यालयों से केंद्रीकृत परीक्षा में शामिल होने संबंधी लिखित सहमति या असहमति पत्र जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

17 मार्च से प्रदेशभर में केंद्रीकृत परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर चुका है। 5वीं की परीक्षा 17 से 27 मार्च तक होगी। वहीं, 8वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च को शुरू होगी और 3 अप्रैल को खत्म होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गई है। 5वीं कक्षा के प्रत्येक प्रश्नपत्र 50 अंक के होंगे, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। 8वीं कक्षा के प्रश्नपत्र 100 अंकों के होंगे, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 20 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे।

Updated on:
07 Mar 2025 03:37 pm
Published on:
07 Mar 2025 03:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर