रायपुर

CG Politics: जनगणना को लेकर सीएम साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, उसे पीएम मोदी ने किया

CG Politics: मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत अच्छा कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत समय से केवल बात करते आई है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
जनगणना को लेकर सीएम का कांग्रेस पर तंज (Photo Patrika)

CG Politics: देश में जनगणना के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस बार जाति के आधार पर गणना होगी। इसे लेकर मुयमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत अच्छा कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत समय से केवल बात करते आई है। सरकार में लंबे समय तक रहने के बाद भी जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा, आयोग के 15वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बालगृह के बच्चे भी शामिल हुए।

बाल आयोग द्वारा बाल अधिकार के क्षेत्र में सार्थक और रक्षक जैसे योजना शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बाल आयोग द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। इसका निश्चित ही लाभ होगा। वहीं, 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मुयमंत्री साय ने कहा कि एक सप्ताह का विधानसभा सत्र है। 14 से 18 जुलाई तक चलेगा।

Updated on:
18 Jun 2025 05:40 pm
Published on:
18 Jun 2025 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर