रायपुर

NEET के बाद एडमिशन घोटाला, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 10 लाख की ठगी, Alert

NEET Counselling Scam: नवा रायपुर की एक छात्रा ऐसे ही झांसेबाज की बातों में आ गई और 10 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गई। उनकी मां की शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

2 min read
Jun 20, 2025
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 10 लाख की ठगी(photo-unsplash)

NEET Counselling Scam: नीट यूजी के नतीजे जारी होने के बाद ठग भी सक्रिय हो गए हैं। छात्र-छात्राओं को मनपसंद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS 2025) में दाखिला कराने का दावा कर रहे हैं। कई लोगों को कॉल करके और मैसेज करने लगे हैं। नवा रायपुर की एक छात्रा ऐसे ही झांसेबाज की बातों में आ गई और 10 लाख से अधिक की ठगी का शिकार हो गई। उनकी मां की शिकायत के आधार पर राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

गौरतलब है कि काउंसलिंग (NEET Counselling) में शामिल हुए बिना एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर हर साल छात्र-छात्राओं से ठगी होती है। परिजन बच्चों के भविष्य को देखते हुए झांसा देने वाले से ज्यादा पूछताछ भी नहीं करते हैं। वे चाहते हैं कि किसी तरह से उनके बच्चे का एमबीबीएस में दाखिला हो जाए। इसके चलते जितना पैसे मांगते हैं, उतना दे देते हैं।

NEET Counselling Scam: एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का दिया झांसा

पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर में सेक्टर-30 निवासी वीणा सिंह की बेटी अक्षिता ने वर्ष 2024 में नीट (NEET Counselling Scam) परीक्षा दी थी। उतने अंक नहीं थे कि किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो जाए। इस बीच मोहित सामोरिका ने वीणा सिंह से संपर्क किया और उनकी बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन (MBBS Admission 2025) दिलाने का झांसा दिया।

मोहित ने इसके लिए 10 लाख 11 हजार रुपए मांगे। वीणा ने भी बेटी के भविष्य को देखते हुए मोहित को पैसे दे दिए। पैसे लेने के बाद भी आरोपी ने छात्रा का एडमिशन नहीं कराया। इसके बाद मोबाइल बंद करके फरार हो गया। पीडि़त उनसे अपने पैसों की मांग करते रहे, लेकिन आरोपी ने रकम वापस करने से भी इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

Published on:
20 Jun 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर