रायपुर

CG News: 51 हजार हितग्राहियों को पीएम आवास की बड़ी सौगात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- अब पूरे हो रहे गरीबों के सपने

CG News: गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना अब पूरा हो गया है। आने वाले समय में नए पीएम आवास के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

less than 1 minute read
May 14, 2025

CG News: अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान राज्य भर के 51 हजार हितग्राहियों को पीएम आवास की सौगात दी गई।

CG News: नए पीएम आवासों की सूची तैयार

इससे पूर्व हितग्राहियों के पैर पखारे गए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का पीएम आवास रोक रखा था। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने पीएम आवास देने का वादा किया था जो पूरा कर रही है। अब आगे नए पीएम आवासों की सूची तैयार की जा रही है।

गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना अब पूरा हो गया है। आने वाले समय में नए पीएम आवास के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की।

पूर्व सीएम पर भी साधा निशाना

CG News: शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल एक पाप किए थे, पीएम आवास योजना के पैसे केंद्र भेजता था, मगर तत्कालीन सीएम उसे रोक देते थे। इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता की हाय लगी और वे कहां चले गए, यह सबको पता है। हम सिर्फ घोषणा नहीं करते उसे पूरा करते हैं।

Published on:
14 May 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर