रायपुर

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जनादेश परब में होंगे शामिल, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

JP Nadda CG Visit: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद, दोपहर 3:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे।

2 min read
Dec 13, 2024

JP Nadda CG Visit: भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 13 दिसंबर शुक्रवार को साय सरकार जनादेश परब कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। वे दोपहर तीन बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। साइंस कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में वे सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस दौरान सरकार के मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहेंगे। नड्डा शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बनाए गए स्मृति मंदिर का लोकार्पण करेंगे। फिर वे स्व. गोपाल दास के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • जेपी नड्डा दोपहर 3 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।फिर एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर साढ़े तीन बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनादेश परब जनसभा में होंगे शामिल।जनसभा के बाद जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे।ठाकरे परिसर में स्मृति मंदिर का लोकार्पण करेंगे और मुख्यमंत्री, मंत्री सहित भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।फिर शाम पौने आठ बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे शाह

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। वे रात 11:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात को विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर को, सुबह 11:00 बजे, वे पुलिस ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद, दोपहर पौने दो बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 2:50 बजे, वे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे।

अमर शहीदों को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमर वाटिका में सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान, वे शहीद परिवारों और वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा भी करेंगे। इसके बाद, वे सुबह साढ़े ग्यारह बजे जगदलपुर से गुप्त स्थान के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक अमित शाह एक सीक्रेट मीटिंग में भाग लेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 3:00 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:00 बजे वे रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे शाम 4:15 से 5:45 बजे तक सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, शाम 6:00 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

Published on:
13 Dec 2024 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर