रायपुर

Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किस शहर को क्या दिया, 10 नई योजनाएं, देखें..

Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। शहरों के विकास के लिए मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। फिलहाल हम यहां बताएंगे कि किस शहर को क्या मिला..

2 min read
Mar 04, 2025

Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया। इसमें पूंजीगत व्यय में रेकॉर्ड 16% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने 100 पन्नों का बजट भाषण 1 घंटे 45 मिनट में पढ़ा। पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी वित्त मंत्री ने बजट भाषण अपने हाथ से लिखा था। पेट्रोल के दामों में 1 रुपए की छूट भी चर्चा में रही।

Budget 2025: किस शहर को क्या मिला

कई बड़ी घोषणाओं में यहां हम बात करेंगे कि साय सरकार ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट में किस शहर को क्या दिया। बता दें कि वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए शिक्षा स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों को ध्यान में रखते हुए शहरों में विकास के लिए कई बड़े ऐलान किए। इनमें रायपुर के सरोरा में 100 बिस्तरों का अस्पताल, दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलना, गरीब नि:संतान दंपतियों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर मेें ए.आर.टी. सुविधा वहीं जशपुर जिले के कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज व न​र्सिंग कॉलेज की स्थापना करने समेत अन्य घोषणाएं देखिए..

  • रायपुर सरोना में 100 बिस्तरों का अस्पताल
  • नवा रायपुर में मेडिसिटी और एडुसिटी के लिए 100-100 एकड़ भूमि
  • जशपुर के मयाली में वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं
  • रायपुर मेें राष्ट्रीय स्तर की एकीकृत खाद्य और औषधि प्रयोगशाला।
  • कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज व न​र्सिंग कॉलेज।
  • गरीब नि:संतान दंपतियों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर मेें ए.आर.टी. सुविधा।
  • बलरामपुर, राजनांदगांव में प्रयास आवासीय शाला।
  • बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और जशपुर में 5 नए साइबर थाने।
  • कोरबा, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर में 3 नए महिला पुलिस थाने बनाए जाएंगे।
  • जगदलपुर में इको टूरिज्म, फार्म टूरिज्म और बायोडायवर्सिटी जोन का विकास।
  • दंतेवाड़ा में नया मेडिकल कॉलेज की स्थापना।
  • रायपुर दुर्ग के लिए मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए सर्वें।

10 नई योजना

  • मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना,
  • सीएम बायपास, रिंगरोड कार्य योजना
  • मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना
  • छात्र स्टार्टअप, नवाचार क्रियान्वयन
  • मुख्यमंत्री परिवहन योजना
  • सियान केयर योजना
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
  • अटल सिचाई योजना
  • मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना
  • मुख्यमंत्री गवर्नेंस फेलोशिप
Updated on:
04 Mar 2025 01:17 pm
Published on:
04 Mar 2025 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर