रायपुर

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज 6 जून को, 500 दर्शकों को VIP टिकट और भोजन फ्री

CCPL 2025: सीसीपीएल का आगाज 6 जून को होने जा रहा है। टिकटों की बुकिंग 30 मई से शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन पहले 500 दर्शकों को निशुल्क वीआईपी टिकट बांटे जाएंगे।

less than 1 minute read
May 30, 2025
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज 6 को (Photo source- Patrika)

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के दूसरे संस्करण में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने दर्शकों को निशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है। साथ ही एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत पहले बुकिंग कराने वाले 500 दर्शकों को वीआईपी गैलरी में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें दर्शकों को मैच का आनंद भोजन, सर्वोत्तम सीटिंग और विशेष सुविधाओं के साथ मिलेगी।

CCPL 2025: निशुल्क बांटे जाएंगे वीआईपी टिकट

सीसीपीएल का आगाज 6 जून को होने जा रहा है। टिकटों की बुकिंग 30 मई से शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन पहले 500 दर्शकों को निशुल्क वीआईपी टिकट बांटे जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खेला जाएगा।

ऐप में करनी होगी बुकिंग

CCPL 2025: निशुल्क वीआईपी टिकट प्राप्त करने के लिए दर्शकों को ticketgenie मोबाइल ऐप पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके मैच की तिथि डालकर टिकट बुक करने होंगे। प्रथम 500 दर्शक प्रतिदिन निशुल्क टिकट प्राप्त कर पाएंगे। एक दर्शक अधिकतम 2 टिकट प्राप्त कर सकते हैं। दर्शक बुकिंग के पश्चात प्राप्त क्युआर कोड के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश कर पाएंगे। दर्शक httpsÑ// shorturl. at/ PxvjU लिंक पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

Updated on:
30 May 2025 12:10 pm
Published on:
30 May 2025 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर