रायपुर

CG Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों में तनाव, दक्षता विकास प्रशिक्षण से किया जाएगा जागरूक..

CG Board Exam 2025: रायपुर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले होने वाले तनाव से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बड़ा कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले होने वाले तनाव से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बड़ा कदम उठाया है। बच्चों और पालकों को जागरूक करने के लिए माशिमं दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए टोल फ्री 18002334363 नंबर जारी किया है, जिसमें शिक्षक, पालक और छात्र अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 15 से 27 फरवरी तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे। प्रतिदिन मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक मंडल के अधिकारी रविवार के दिनों में भी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे।

CG Board Exam 2025: द्वितीय चरण 28 से

द्वितीय चरण का हेल्पलाइन का संचालन 28 फरवरी से 27 मार्च तक आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण विषय विषेषज्ञों और मंडल के अधिकारी द्वारा समस्याओं का समाधान करेंगे। हेल्पलाइन का संचालन उपसचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में डॉ. प्रदीप कुमार साहू हेल्पलाइन समन्वयक के समन्वय से सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषी सिंह, शिवा सोमवंशी, अलका जैन के सहयोग से संचालित होगी।

तनावग्रस्त के लक्षण

शांत-मौन रहना

अकेले गुमसुम रहना

किसी काम में मन न लगना

चिड़चिड़ापन व भूख नहीं लगना

इन तथ्यों के आधार पर बच्चों की समुचित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

Updated on:
14 Feb 2025 11:18 am
Published on:
14 Feb 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर