CG Company: केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के क्वॉलिटी कंट्रोल विंग ने निर्माण कार्यस्थल पर जाकर जांच की। इस दौरान पूरे मामले की जानकारी हुई। बताया जाता है कि विभाग के निर्देश पर एनएचएआई ने सप्लायर टीएमटी निर्माता कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
CG Company: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने भारतमाला परियोजना में गुणवत्ताहीन सरिया आपूर्ति करने वाले छत्तीसगढ़ सहित देशभर की 11 कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़ के श्री बजरंग पावर एंड इस्पात (गोयल टीएमटी) हीरा स्टील (कोर टीएमटी) नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील सहित देशभर के अन्य राज्यों की 7 कंपनियों का नाम है।
21 जून को जारी नोटिस का 15 दिन में जवाब देने कहा गया है। इसमें कहा गया है कि गुणवत्ताहीन मटेरियल सप्लाई करने पर क्यों न आपके फर्म को सप्लाई के मिले अधिकार को सस्पेंड कर दिया जाए। निर्धारित समय पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर निविदा निरस्त कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के क्वॉलिटी कंट्रोल विंग ने निर्माण कार्यस्थल पर जाकर जांच की। इस दौरान पूरे मामले की जानकारी हुई। बताया जाता है कि विभाग के निर्देश पर एनएचएआई ने सप्लायर टीएमटी निर्माता कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की चारों स्टील कंपनियां पिछले काफी समय से टीएमटी सरिया और स्टील का उत्पादन करती आ रही हैं। चारों की ब्राडेंड कंपनियों के सरिया की बिक्री देशभर में होती है। बताया जाता है कि गडबडी़ पकडे़ जाने के बाद उक्त सभी कंपनियों की आपूर्ति आगामी आदेश तक रोक दी गई है।
बताया जाता है कि छ्त्तीसगढ़ की स्टील एवं सरिया बनाने वाली कंपनियों को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में बनाई जाने वाली सड़कों के लिए स्टील की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उक्त सभी कंपनियों को भारतमाला परियोजना में कंपनियां मानकों के अनुसार कच्चा माल सप्लाई करने की जिम्मेदारी सौपी गई थी।
साथ ही कोटेशन मंगवाए गए थे। इसकी जांच और आपूर्ति किए जाने वाले सामानों का लैब टेस्ट करने के बाद सरिया या अन्य स्टील प्रोडक्ट को अनुमति दी गई थी। लेकिन, निर्माण कार्य के दौरान मटेरियल के सैंपल थर्ड पार्टी टेस्ट में फेल हो गए थे।