CG Cyber Fraud: ठगों ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 9 लाख से ज्यादा ठग लिया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
CG Cyber Fraud: खम्हारडीह इलाके की एक महिला से साइबर ठगी हो गई। ठगों ने उन्हें क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 9 लाख से ज्यादा ठग लिया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। मामला 5 माह पुराना है। पुलिस के मुताबिक श्रीराम नगर फेस-2 निवासी महिला के पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने उनके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढाने का आश्वासन दिया।
महिला उसके झांसे में आ गई। इसके बाद उसने लोन लेने के लिए कहा। कार्ड सिक्योर करने के नाम पर अलग-अलग तरीके से महिला से रकम जमा करवाया। महिला ने इंस्टा लोन के जरिए ठग (CG Cyber Fraud) के बताए बैंक खाते में 9 लाख 90 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने मामले की शिकायत की। घटना 30 जनवरी की है। पुलिस ने 6 जून को अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।