रायपुर

CG Election 2025: नगर निगम और पालिका के पर्यवेक्षकों की सूची जारी, टिकट के लिए वार्ड में करना होगा आवेदन

CG Election 2025: कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की सूची नगर निगम और नगर पालिकाओं के अनुसार जारी की है। इसमें रायपुर नगर निगम में चार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025

CG Election 2025: कांग्रेस संगठन में बदलाव और घर वापसी की चर्चा के बीच नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके लिए कांग्रेस ने नगर निगम और नगर पालिकाओं में पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पर्यवेपक्षकों से कहा गया है कि वे तत्काल संबंधित निगम क्षेत्र में जाए और पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें।

CG Election 2025: दावेदारों को वार्ड समिति के पास ही देना होगा अपना आवेदन

पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के दावेदारों को वार्ड समिति के पास ही अपना आवेदन देना होगा। (chhattisgarh news) ऐसे में टिकट वितरण के दौरान वार्ड समिति और पर्यवेक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। वार्ड समिति से मिले आवेदन के आधार पर ही पर्यवेक्षक नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

रायपुर नगर निगम के लिए विधानसभावार हुई नियुक्ति

CG Election 2025: कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की सूची नगर निगम और नगर पालिकाओं के अनुसार जारी की है। इसमें रायपुर नगर निगम में चार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इनकी नियुक्ति विधानसभावार की है, ताकि पर्यवेक्षकों पर भी दबाव कम रहे।

कांग्रेस ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए दीपक मिश्रा, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए संजय पाठक और रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए महेन्द्र छाबड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर